नई दिल्ली (डीएनआर): चाइनीज वीडियो एप टिकटॉक के फैंस के लिए बुरी खबर है। भारत में इसे ब्लॉक कर दिया गया है और अब गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता। टिकटॉक को लेकर यह कदम उस फैसले के बाद आया है, जिसमें हाईकोर्ट ने चीन की कंपनी के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था, जिसमें कंपनी ने कोर्ट से टिकटॉक ऐप्प पर से बैन खत्म करने को कहा था। सरकार ने गूगल और एपल को इसे हटाने को कहा था जिसके बाद इसे हटा दिया गया है। उधर सोशल मीडिया पर कुछ फनी यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जिंदगी बरबाद हो गई, टिक टॉक तो गयो। बता दें कि तीन अप्रैल को अपने आदेश में मद्रास हाई कोर्ट ने टिकटॉक पर अश्लील सामग्री की पहुंच पर चिंता जताते हुए सरकार को इसपर बैन लगाने को कहा था। इससे पहले टिकटॉक ने मद्रास हाई कोर्ट के बैन से जुड़े आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। यह भारत में काफी पॉपुलर हो गया था मगर कुछ राजनेताओं ने इस ऐप्प की आलोचना की है और उनका कहना है कि इसका कंटेंट अनुचित होता है। फरवरी में एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में अब तक 240 मिलियन लोगों द्वारा इस ऐप्प को डाउनलोड किया जा चुका है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------