नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आज गोवा लिबरेशन डे (Goa Liberation Day) है. हर साल 19 दिसंबर को यह मनाया जाता है. गोवा हमेशा से भारत का हिस्सा नहीं था. 1961 में तीन दिन तक चले सैन्य अभियान के बाद गोवा भारत का हिस्सा बना. इस ऐतिहासिक दिन को ही गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) के रूप में मनाया जाता है. घूमने के लिहाज से गोवा बेहतरीन जगह है. गोवा (Goa) एक ऐसा राज्य है जिसका नाम सुनते ही दूर-दूर तक फैला समुद्र का किनारा (Sea Beach), मार्डन लाइफस्टाइल, थिरकते कदम और काजू (Cashew) से बनी लाजवाब फेनी (Feni) याद आने लगती है. हर वक्त मस्ती करते इस राज्य में कई ऐसे बेहतरीन रिसॉर्ट्स (Resorts) हैं, जहां लोग शांति की तलाश में भी आते हैं. यहां सिर्फ खूबसूरत इलाके ही नहीं, बल्कि पर्यटन से जुड़ी हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. आज हम आपको बता रहें हैं गोवा के कुछ शानदार बीच के बारे में..
बटरफ्लाई बीच: यहां की जमी हुई रेत आपको हैरान कर देगी. बीच का नाम भी बेहद खूबसूरत है. अगर आप प्राइवेसी ढूंढ रहे हैं, तो बटरफ्लाई बीच से बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती. यहां अगोंडा या पालोलेम बीच से नाव लेकर ही पहुंचा जा सकता है.
वेलसाव बीच: ये बीच दक्षिणी गोवा में है. फैला समंदर और शांति के अलावा कुछ चिड़ियों का साथ भी आपको मिल सकता है. यहां कुछ तैराक भी मिल सकते हैं, जो आसपास के बीचों की भीड़ से भागे हो सकते हैं.
गल्जीबाग बीच: ये बीच शानदार मैदान पसंद करने वालों के लिए है. सौम्य सा समंदर का किनारा और साथी का साथ. इस जगह आपको लजीज सी-फूड खाने को मिल जाएगा.
होलांत बीच: ये बीच सूखी नदी सरीखा लगता है, जहां तैर तो बिल्कुल नहीं सकते. ये बीच सूखा सा है, पर शांत होने की वजह से यहां जाया जा सकता है.
बेतुल बीच: अगर समंदर और आईलैंड का मजा साथ साथ चाहिए तो बेतुल बीच बेहद शानदार जगह है.यहां जमीन कई जगहों से टेढ़े मेढ़े कटी है, जहां एक छोटी सी झील भी है. यही नहीं, पास में 17वीं शताब्दी का बना एक किला भी है.