जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी को पंजाब सरकार ने एक और जिले का डी सी बना दिया है। हाल ही में जारी हुए आदेशों के अनुसार को श्री थोरी को अब कपूरथला जिले का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यह चार्ज उन्हे कपूरथला की डीसी दिप्ती उप्पल के ट्रैनिग पर जाने के कारण दिया गया है। आपको बता दें कि कपूरथला की डिप्टी कमिश्नर दिप्ती उप्पल को 22 फरवरी से 19 मार्च 2021 तक विभागीय ट्रैनिंग के लिए मसूरी भेजा गया है।
Please Like & share our Page www.facebook.com/weekendreport