जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है और लोगों का इससे संक्रमित होना लगातार जारी है। ताजा मामलों में जालंधर में आज 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक 5 माह की बच्ची व एक 72 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से 5 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। तीन पुरुष बच्चे महिलाओं में से 8 लोग न्यू गोबिंद नगर के रहने वाले हैं जबकि एक महिला रस्ता मोहल्ला की निवासी बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इन सब की उम्र 5 माह से लेकर 72 वर्ष तक है। जिससे यह साबित होता है कि कोरोना संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। इसके लिए उम्र कोई सीमा नहीं है।
इसलिए वीकैंड रिपोर्ट परिवार आप सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने की अपील करता है क्योंकि अभी तक कोरोना से मुक्ति का एकमात्र उपाय घर पर रहना ही है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना ही हमें इस भयावह बीमारी से बचा सकता है।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------