रायपुर (वीकैंड रिपोर्ट): छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शनिवार अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सीनियर जोगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीम अजीत जोगी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, अजीत जोगी रायपुर स्थित अपने बंगले पर थे। तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी। फिर उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पुत्र अमित जोगी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
अस्पताल के डॉ. सुनील खेमका ने फोन पर बताया है कि अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। धड़कन लगभग रुक गई थी, लेकिन अब रिकवरी हो रही है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रही है। जल्द ही अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------