नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। लेकिन यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के 11 मामलों की पुष्टि की है, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह संख्या सिर्फ दो बताई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने बयान में कहा है कि राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर पूर्व में जारी किए गए टूरिस्ट समेत सभी श्रेणी के वीजा को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। यह आदेश 13 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगा। भारतीय नागरिकों को बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह भी दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------