नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप जल्द ही अंबाला पहुंचने वाली है. पांच राफेल लड़ाकू विमानों के बैच ने भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. जल्द ही वे अंबाला के एयरबेस पर लैंड करेंगे. भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करते ही राफेल विमानों की सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए. रक्षा मंत्री कार्यालय की ओर से इसका वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच राफेल फाइटर जेट के साथ दो SU30 MKI विमान भी चल रहे हैं.
The five Rafales escorted by 02 SU30 MKIs as they enter the Indian air space.@IAF_MCC pic.twitter.com/djpt16OqVd
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 29, 2020
फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन की उत्पादन इकाई से राफेल विमानों ने सोमवार को टेक ऑफ किया था. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय कर अंबाला पहुंच रहे हैं. इन विमानों में तीन एक सीट वाले और दो विमान दो सीट वाले हैं. राफेल लडाकू विमान एयरफोर्स के 17 वें स्क्वाड्रन का हिस्सा होगा. इस स्क्वाड्रन का नाम Golden Arrows है.
अम्बाला में राफेल के आने पर स्वागत समारोह में मीडिया को इजाजत नहीं दी गयी है. भारतीय वायु सेना फिलहाल अपने पायलट और सहयोगी स्टाफ को मीडिया से दूर रखना चाहता है. बताया जा रहा है कि राफेल विमानों को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रूप से अगस्त में शामिल किया जाएगा. एहतियात बरतते हुए अंबाला एयरबेस के आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है और राफेल के लैंडिंग के दौरान लोगों को छतों पर एकत्र होने से रोका गया है.