नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Fearless And United Guards Game को हाल ही में 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था और अब एक सप्ताह के अंदर ही गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G गेम की रेटिंग डाउन हो गई है। FAU-G की गूगल प्लेस्टोर पर वर्तमान रेटिंग 3.1 हो गई है, जो 2 फरवरी को 3.3 थी।
कई प्लेयर के द्वारा फौजी गेम के रिव्यू दिए गए हैं, जो सकारात्मक नहीं है। दरअसल, इस गेम को लेकर पबजी गेम के शौकीनों को मजा नहीं आ रहा है। हालांकि FAUG को बनाने वाले nCore Games के को फाउंडर विशाल गोंडाल पहले ही बता चुके हैं कि इस एक्शन गेम की तुलना पबजी मोबाइल के साथ नहीं करना चाहिए।
कई प्लेयर्स ने गूगल प्लेस्टोर पर शिकायत की है कि ये गेम PUBG Mobile के जैसा नहीं है। दरअसल, पबजी मोबाइल्स भारत में प्रतिबंधित है और कई लोगों को FAUG गेम से पबजी जैसी उम्मीद थीं। ऐसे में पबजी प्रेमियों की उम्मीदों पर यह ऐप खरा नहीं उतरा है।
एक यूजर्स ने लिखा है कि इस गेम में गन नहीं है, जिससे सिर्फ हैंड ट हैंड फाइट करनी पड़ रही है। ऐसे में यह गेम बोरिंग सा लगने लगता है। वहीं, अन्य कुछ यूजर्स ने बताया है कि इस गेम में कूदने और बैठने के जैसे बेसिक्स कंट्रोल नहीं है। इसे सिंगल लाइन खेलना काफी बोझिल लगता है।
PUBG Mobile के बैन होते ही हुई थी घोषणा
FAUG गेम से लोगों को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि भारत में पबजी के बैन होते ही FAUG को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई थी और इसे आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के तहत प्रमोट किया जा रहा है। अभिनेता अक्षय कुमार ने फॉजी गेम का प्रमोशन किया था। अक्षय कुमार ने इस गेम से संबंधित कुछ ट्वीट किए थे। शुरुआत में लोग इस गेम को लेकर काफी उत्सुक थे क्योंकि यह भारत में बना एक इंडियन शूटिंग गेम है। हालांकि लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों की उम्मीदें इस पर टूटती हुई नजर आ रही हैं और इस ऐप की रेटिंग लगातार गिर रही है।