नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को देशभर से समर्थन मिल रहा है। इस बीच दिग्गज वकील और Supreme court बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने कहा कि किसान अगर चाहे तो वे उनका केस मुफ्त में लड़ने को तैयार है।
किसानों की संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक के बाद दवे ने कहा कि यदि किसान किसी भी मामले को High Court और Supreme court में ले जाना चाहते हैं तो मैं बिना किसी फीस के उनकी ओर से अदालत में जाने को तैयार हूं। मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।
उल्लेखनीय है कि आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर किसानों और सरकार के बीच इस मामले में 4 दौर की बातचीत हो चुकी है। अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है। आज दोनों के बीच 5वें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।