चेन्नई (वीकैंड रिपोर्ट): कुड्डालोर. तमिलनाडुके कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाके की खबर है. अभी तक की खबर के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डालोर में शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, उसी समय उन्हें इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाके की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इलाके में कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हादसा कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नारकोली इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ है. यह जगह राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर बताई जा रही है.
फैक्ट्र्री में तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया गया. अभी तक पटाखा फैक्ट्री से 6 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है. ये संख्या बढ़ भी सकती है. बता दें कि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------