हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट): तेलंगाना देश का पहला राज्य बना गया है जहां 3 मई के बाद भी लॉकडाऊन जारी रहेगा। प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने रविवार देर रात यह फैसला किया। आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में चंद्रशेखर राव ने कहा कि यदि छूट दी गई तो प्रदेश में मरीजों की संख्या विस्फोटक हो सकती है। यहां 7 मई तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। माना जा रहा है कि तेलंगाना के बाद अन्य राज्य भी इस तरह का फैसला ले सकते हैं, क्योंकि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि राज्य में अब तक विदेश से लौटे सिर्फ 64 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस लिहाज से तेलंगाना की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। बता दें, केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाऊन का फैसला लिया है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर कहा है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसे पूरे तेलंगाना में कड़ाई से लागू किया जा सके।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Even after May 3 it became the first jalandhar news news from india news from punjab punjab news state in the country to increase lockdown weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport