नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के तरीके कई हैं, लेकिन आपके लिए वही उपाय बेस्ट हैं जो आसान और कारगर हों. शरीर में हाई यूरिक एसिड गठिया यानि अर्थराइटिस को जन्म दे सकता है और व्यक्ति लंबे समय के लिए बिस्तर पकड़ सकता है. यूरिक एसिड के लिए उपाय नहीं किए तो यह जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न पैदा कर सकता है. यूरिक एसिड कंट्रोल करने के नेचुरल तरीके सबसे बेहतर हो सकते हैं. शुरुआत में हम यूरिक एसिड के लक्षणों पर ध्यान नहीं देते हैं और जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है फिर यूरिक एसिड का इलाज ढूंढते हैं. यूरिक एसिड के लिए घरेलू उपाय किसी रामबाण से कम नहीं हैं.
बशर्ते आप इनको सही तरीके से करते हैं. अगर आप यूरिक एसिड को कैसे घटाएं? जैसे सवालों से परेशान हैं, तो आपको हमेशा यूरिक एसिड के लिए कारगर उपाय अपनाने की जरूरत है. यहां यूरिक एसिड घटाने के लिए 6 असरदार उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको आज से ही शुरू कर देना चाहिए…
यूरिक एसिड घटाने के लिए ये हैं कारगर उपाय
1. मोटापा कम करें
यूरिक एसिड के लिए मोटापा काफी नुकसानदायक हो सकता है. अगर आपक वजन थोड़ो भी ज्यादा है तो आपको आज ही इसे कंट्रोल करने की जरूरत है. हाई यूरिक एसिड की शिकायत ज्यादातर मोटापा से परेशान लोगों को ही होती है. ऐसे में मोटापा यूरिक एसिड को ट्रिगर कर सकता है. कई अध्ययन में भी कहा गया है कि जिन लोगों को वजन ज्यादा होता है उनका यूरिक एसिड बढ़ने की ज्यादा आशंका रहती है.
2. प्यूरीन का सेवन घटाएं
क्या आप जानते हैं कि शरीर में प्यूरीन के टूटने से ही यूरिक एसिड बढ़ता है. यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए प्यूरीन का सेवन कम करना सबसे ज्यादा जरूरी है. प्यूरीन नामक प्रोटीन का ज्यादा सेवन आपको हाई यूरिक एसिड और गठिया का मरीज बना सकता है. पोर्क, मटन, फिश, हरे मटर, गोभी, बीन्स, मशरूम में काफी मात्रा में प्यूरीन पाया जाता है.
3. फाइबर का खूब सेवन करें
यूरिक एसिड को घटाने के लिए फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन सबसे ज्यादा कारगर हो सकता है. आप जितना ज्यादा डाइट में फाइबर शामिल करेंगे यूरिक एसिड को घटाने के चांसेज उतने ही ज्यादा होंगे. इसके लिए आप जड़ वाली सब्जियों का सेवन कर सकते हैं. डाइट में फाइबर का सेवन करने से न सिर्फ यूरिक एसिड कम हो सकता है बल्कि यह शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी फायदेमंद माना जाता है.
4. शराब का सेवन करता है ट्रिगर
हाई यूरिक एसिड में शराब का सेवन काफी नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादा शराब का सेवन शरीर को डिहाइड्रेट कर सकता है. साथ ही यह शरीर के कई अंगों को भी प्रभावित कर सकता है, जिसमें किडनी सबसे पहले नंबर पर आती है. यूरिक एसिड को फिल्टर करने में भी किडनी का सबसे बड़ा योगदान है. अगर किडनी खराब हो गई तो शरीर में हाई यूरिक एसिड बढ़ सकता है.
5. हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खूब पानी पीने के साथ हरी सब्जियों और फलों के सेवन पर जोर देना चाहिए. इस स्थिति में जो आपको सबसे पहला काम करना चाहिए वह है कि आप अपने खाने की प्लेट से दाल, साबुत अनाज और अत्यधिक प्रोटीन देनेवाली चीजों को हटा दें. हरी सब्जियों और फलों का सेवन करें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------