नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस ने देश की रफ्तार को पूरी तरह से थाम दिया है। रेलवे ने फिलहाल अपनी ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके बाद हजारों यात्रियों को अपने टिकट कैंसल कराने पड़ रहे हैं। इस बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया है उन्हें अपना टिकट कैंसिल कराने की जरुरत नहीं है। आईआरटीसीटी द्वारा यात्रियों को खुद ब खुद पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। इसके पूर्व रेलवे ने काउंटर टिकट को कैंसिल कराने की अवधि बढ़ाकर 21 जून तक कर दी है।
रेलवे की सब्साइड्री, आईआरटीसीटी ने कहा है कि ई टिकट को कैंसिल करने को लेकर कई शंकाएं सामने आई हैं। यूजर्स की तरफ से टिकट कैंसिल कराने की जरुरत नहीं है। इससे उन्हें कम रिफंड मिलेगा जिसे रेलवे द्वारा कैंसिल किया गया है। रेलवे द्वारा रिफंड अमाउंट यूजर्स के अकाउंट में के्रडिट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
रेलवे द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल 31 मार्च तक ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। कोरोना वायरस के लगातार मरीज सामने के बाद माना जा रहा है कि रेलवे ट्रेनों की आवाजाही बंद करने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------