नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): करोड़ों बैंक खाताधारकों को वित्त मंत्रालय ने राहत भरी जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक ने सर्विस चार्ज में बढ़ोत्तरी नहीं की है। यहां तक बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सर्विस चार्ज बढ़ाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है।
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जन धन खाते समेत बेसिक सेविंग अकाउंट्स पर किसी तरह का सर्विस चार्ज लागू नहीं है। यानी कि किसी भी बैंक ने सर्विस चार्ज नहीं बढ़ाया है। मंत्रालय एक बयान में कहा ‘बैंक ऑफ बड़ौदा ने हर महीने में 5-5 फ्री जमा और निकासी लेनदेन को घटाकर 3-3 कर दिया था। लेकिन अब बैंक ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उपजी स्थिति को देखते हुए इस फैसले को वापस लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही अन्य सरकारी बैंक भी किसी तरह के सर्विस चार्ज में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे।’
दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिना किसी शुल्क के नकदी जमा करने और निकालने की संख्या को कम कर दिया था। ऐसे में ग्राहकों को तय सीमा के खत्म होने के बाद हर लेन-देन पर चार्ज देना होता। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नवंबर, 2020 से प्रत्येक ट्रांजेक्शन के नियम में कुछ बदलाव किए थे।
ऐसे में माना गया कि अन्य बैंक भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया कि सरकारी बैंक (पीएसबी) सर्विस चार्ज में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। लेकिन इस असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से आए स्पष्टीकरण ने करोड़ों लोगों को राहत दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------