नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से महिला की मौत हो गई थी, जिसका निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। इससे परिजनों में गहरा रोष है। असल में, परिजन जब शव लेकर पहुंचे तो निगमबोध घाट प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं दी।
एक रिश्तेदार का बताया कि उन्होंने निगमबोध घाट के प्रमुख को फोन किया और स्थिति से अवगत कराया। इस पर निगमबोध घाट के प्रमुख ने कहा कि शव को यहां से ले जाएं और दूसरी जगह अंतिम संस्कार करें। वहीं दूसरी तरफ लोधी रोड शमशान घाट के संचालकों ने भी कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाली महिला के अंतिम संस्कार की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport Died from Corona dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab Nigambodh Ghat punjab news refuses funeral weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport