नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब वैज्ञानिकों ने इसका इलाज ढूंढने के लिए नए प्रयोग शुरू किए हैं। इसी कड़ी में अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने फेविपिराविर नामक एंटी वायरल दवा का देश में ट्रायल शुरू करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने इसकी मंजूरी मिलने के बाद अगले हफ्ते इसका ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है।
सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर एक ऐसी दवा है जो पहले से इन्फ्लूएंजा के इलाज में भारत समेत कई देशों में प्रयोग हो रही है। हमें उम्मीद है कि इससे कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दवा के जरिए कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए सीएसआईआर और एक अन्य कंपनी ने इजाजत मांगी थी। सीएसआईआर को इसकी इजाजत मिल गई है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले हफ्ते तक हम इस पर काम शुरू कर देंगे।
approves trial CSIR daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in India jalandhar news news from india news from punjab of corona drug punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport