जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Cricket News : आईपीएल 2025 में रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 173 रन बनाए, लेकिन इस लक्ष्य को आरसीबी ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब विराट कोहली की तबीयत को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई।
Cricket News : मैच के दौरान कोहली रन लेते वक्त थकावट से परेशान नजर आए, जिसके बाद उन्होंने खुद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से अपनी हार्टबीट चेक करवाई। उनकी सांसें तेज चल रही थीं, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए खेलना जारी रखा और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। वहीं, राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रविवार शाम को विराट कोहली के प्रशंसक सुरक्षा नियमों को तोड़ एसएमएस स्टेडियम में कूद गए। ज्योति नगर थाना पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------