नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना के टीकों की सबसे ज्यादा खुराक (Covid-19 Vaccination) देने वाले देशों की सूची में भारत तीसरी पायदान पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह बताया कि कोरोना टीकाकरण में अमेरिका और ब्रिटेन भारत (India Vaccination) से क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं.
भारत के 12 राज्यों में दो-दो लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग चुका है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 6,73,542 लोगों को टीका लगा है. देश भर में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 7 फरवरी सुबह 8 बजे तक कुल 57.75 लाख लोगों को टीका लग चुका है. इनमें से 53 लाख स्वास्थ्य कर्मी और बाकी 4,70,776 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं.
कोरोना की दूसरी खुराक 13 फरवरी से
पिछले 24 घंटे में 8,875 सत्रों में 3,58,473 लाभार्थियों को टीका लगा. अब तक वैक्सीनेशन 1,15,178 सत्र हो चुके हैं.जिन लोगों को 16 जनवरी को पहले दिन टीका लगा था, उन्हें इसकी दूसरी खुराक 13 फरवरी को दी जाएगी. हालांकि सरकार का कहना है कि कई राज्यों में टीकाककरण की रफ्तार बढ़ाने की गुंजाइश है.
मृतकों की तादाद 9 माह में सबसे कम
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 से कम रही, जो 9 महीने में सबसे कम है. देश में कोरोना के 1.48 लाख मरीजों का उपचार चल रहा है जो कुल संक्रमितों का 1.37 प्रतिशत है. संक्रमण के बाद 1.05 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12,059 नए मामले सामने आए और 11,805 लोग स्वस्थ हुए.
17 राज्यों में मौत का एक भी केस नहीं
संक्रमण के बाद ठीक होने के 81.07 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए. केरल में संक्रमण के सर्वाधिक 5,942 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में 2,768 और कर्नाटक में 531 नए मामले मिले. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 78 और लोगों की मौत हो गई. दैनिक मौत के 69.23 प्रतिशत मामले पांच राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 25 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. 17 राज्यों में मौत का एक भी मामला नहीं था.