जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पीएपी कैंपस में 9 बटालियन के सीनियर कांस्टेबल (Senior constable) प्रितपाल सिंह द्वारा खुद को गोली मारकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। थाना जालंधर कैंट के एसआई जसवंत सिंह ने इस संबंध में बताया कि मृतक सिपाही प्रितपाल सिंह 9 बटालियन में संत्री के रूप में तैनात था और रेलवे लाइनों (Railway lines) के साथ लगती दीवार के ऊपर बनी हुई पोस्ट पर उसकी ड्यूटी थी।
शाम को 6:30 बजे के करीब जब गोली चलने की आवाज अन्य पुलिस जवानों ने सुनी तो वहां पहुंच कर दिखा कि सिपाही प्रितपाल सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था मृतक प्रितपाल सिंह की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है फिलहाल 174 की कार्यवाही करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने पर ही अगली कार्यवाही की जाएगी उन्हें उसकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है मृतक जिला गुरदासपुर का रहने वाला था और 1 महीने के लिए अमृतसर से गार्ड की ड्यूटी करने के लिए पीएपी कैंपस में आया हुआ था