नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट):
देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 30,000 से कम COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 29,163 नए केस सामने आए हैं. 14 जुलाई के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. 14 जुलाई को 28,498 नए मामले सामने आए थे. देश मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88,74,290 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 449 मरीज़ों की कोरोना से मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 1,30,519 पहुंच गया है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीज़ कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. देश में रिकवरी रेट 93.42 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 5.1 प्रतिशत बचे हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 4,53,401 रह गई है. डेथ रेट 1.47 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.45 प्रतिशत पर आ गया है. हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़ी है, जो कि राहत की बात है. अब तक कुल 82,90,370 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 8,44,382 टेस्ट हुए, वहीं अब तक कुल 12,65,42,907 नमूमों का परीक्षण किया गया है. टेस्टिंग के मामले में भारत अन्य देशों की तुलना में काफी आगे चल रहा है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले-29,163
अब तक कुल मामले-88,74,290
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 40,791
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 82,90,370
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 449
अब तक हुई कुल मौत- 1,30,519
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------