नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोनावायरस संकट के बीच आज देश में दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. हाल के दिनों में कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी देखी गई है, जो कि राहत की बात है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में COVID के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 87.73 लाख हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 520 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,992 मरीज़ ठीक हुए है. देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 81,63,572 हो गई है. कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या पांच लाख से नीचे आ गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 4,80,719 रह गई यानी 4,80,719 मरीज़ों का अभी इलाज चल रहा है. देश में कोरोना रिकवरी दर 93 प्रतिशत पर है जबकि प़ॉजिटिविटी रेट 4.8 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,29,491 कोरोना टेस्ट हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना के मार से बुरी तरह जूझ रही है. पिछले 24 घंटों में जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, उनमें दिल्ली शीर्ष पर है. दिल्ली में 7,802 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद केरल में 5,802, महाराष्ट्र में 4,132, पश्चिम बंगाल में 3,835 केस और हरियाणा में 2,688 नए मामले सामने आए हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------