Chandigarh Again In Red Zone
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट ) : 14 दिन की निगरानी के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची जारी की है। इस सूची में चंडीगढ़ को फिर से रेड जोन में डाला गया है। यह जानकारी चंडीगढ़ के एडवाइजर मनोज परिदा ने ट्वीट कर दी। इससे चंडीगढ़ प्रशासन की मुश्किलें बढ़नी तय है।
शहर को पहली बार 15 अप्रैल को रेड जोन में डाला गया था। इसके बाद 14 दिनों तक केंद्र सरकार ने शहर की निगरानी की। अगर इन 14 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं आता तो शहर को रेड से ऑरेंज जोन की लिस्ट में डाला जाता लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले थमने की बजाय दोगुने हो गए हैं, इसलिए शहर को केंद्र सरकार ने फिर से रेड जोन की लिस्ट में डाल दिया है। फिर रेड जोन घोषित होने के बाद शहर के लिए अगले 14 दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न पैमानों के आधार पर चंडीगढ़ को रेड जोन घोषित किया है। इसके बाद अब केंद्र सरकार रोजाना शहर की स्थिति पर निगरानी करेगी और अगर अगले 14 दिन तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आएगा तो शहर को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा। इसके बाद 14 दिन तक फिर नजर रखी जाएगी और उसमें भी कोई नया केस नहीं आता है तो शहर को ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा।
ट्राइसिटी में फैल न जाए संक्रमण इसलिए रेड जोन घोषित
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------