नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने पहली बार 10 हजार के आंकड़े को पार किया है। कोरोना के नए मरीज सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2.97 लाख से ज्यादा हो चुकी है, इसी के साथ भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा देश बन चुका है। भारत से ज्यादा केस अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस में ही हैं। इन तीनों देशों में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गया है।
दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं। यहां अब तक 20.74 लाख केस आ चुके हैं। सबसे अधिक केस के मामले में ब्राजील दूसरे, रूस तीसरे, भारत चौथे और ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है। ब्राजील में 7.87 लाख, रूस में 5.02 लाख केस हैं। ब्रिटेन में 2.91 लाख केस हैं। केस की तरह मौत के मामले में भी अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां 1.15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन (41,279) दूसरे, ब्राजील (40,276) तीसरे, भारत (करीब 8100) चौथे और रूस (6532) पांचवें नंबर पर है।
affected country becomes the fourth Corona daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in India in the world is not stopping jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport