नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली में कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। मेडिकल स्टाफ से लेकर सरकारी अफसर तक अब वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ताजा मामला नीति आयोग से जुड़ा हुआ है। नीति आयोग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर काम करने वाले डायरेक्टर स्तर के अफसर में कोरोना की पुष्टि हुई है।
नीति आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज बिल्डिंग में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना सुबह 9 बजे अधिकारियों को दे दी गई है। नीति आयोग स्वास्थ्य दिशानिदेर्शों के अनुसार आवश्यक सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। बिल्डिंग को सील कर दिया है।
building seal Corona confirmed daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport director level officer dnr DNR news in Niti Aayog jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport