नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश भर में कोरोना को लेकर हालात बदल चुके है। संपूर्ण लॉकडाउन से कफ्र्यू जैसा माहौल है। देश के हालातों के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में पढऩे वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है। तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय समिति ने देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बढ़ावा देने की घोषणा की है, भले ही वे वार्षिक परीक्षा में उपस्थित हुए हों। इस बार केंद्रीय विद्यालय ने यह व्यवस्था भी की है कि कक्षा 1 से 8 का परिणाम माता-पिता या अभिभावकों को वॉट्सऐप, एसएमएस, ईमेल आदि के माध्यम से घोषित किया जाएगा। कक्षा 1 और 2 के छात्रों को मंथली अचीवमेंट टेस्ट में उनके परफार्मेंस को देखते हुए उसी के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है। वहीं कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को उन विषयों में वेटेज द्वारा पदोन्नत किया जा सकता है जिनमें वे सत्र समाप्त होने वाली परीक्षाओं में उपस्थित नहीं हो सकते थे। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है। सामान्य परिदृश्य में, ऐसे छात्रों को एक सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है।
Big decision Corona daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab of Kendriya Vidyalaya promoted punjab news students will be weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport without exam