पटना (वीकैंड रिपोर्ट): लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों का दोबारा से अन्य राज्यों में पलायन शुरू हो चुका है। 1 जून से पूरे देश में ट्रेन सेवा शुरू होने के साथ ही बिहार के विभिन्न जिलों से प्रवासी मजदूरों का देश के अन्य राज्यों में जाने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है।
शुक्रवार को पूर्णिया से तकरीबन डेढ़ दर्जन प्रवासी मजदूरों को हरियाणा के पानीपत ले जाने के लिए बकायदा उनके मालिक ने एक बस भेजकर उन्हें वापस बुला लिया। हरियाणा नंबर की इस बस के ड्राइवर ने कहा कि उनके मालिक ने सरकार से अनुमति प्राप्त की कि वह एक बस भेजकर बिहार से प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाना चाहता है। हरियाणा से आए बस के ड्राइवर रंजीत ने कहा, ठेकेदार ने हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद सारे नियम का पालन करते हुए बस बिहार भेजी है, ताकि प्रवासी मजदूरों को वापस ले जा सके। मजदूरों को वापस ले जाने के दौरान हम लोग सामाजिक दूरी बनाने के नियम का भी पालन करेंगे।
पानीपत लौटने वाले प्रवासी मजदूर मोहम्मद नैयर ने कहा, हम लोग काम करने के लिए हरियाणा के पानीपत जा रहे हैं। वहां के एक बड़े किसान ने सरकार से अनुमति प्राप्त करने के बाद हम लोग के लिए बस भेजी है। कोविड-19 के खतरे के बावजूद भी परिवार का पेट पालने के लिए हम लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------