नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज सुबह निधन हो गया। वे करीब एक महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। उनकी पार्थिव देह को आज पैतृक गांव लाया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से उनकी हालत काफी गंभीर थी और वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लीवर की समस्या थी। उन्हें गंभीर हालत में बीते 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले से उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अब उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------