रोहतक (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने रोहतक पहुंचे मंत्री नवजोत सिद्धू पर एक महिला ने चप्पल फेंक दी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हालांकि चप्पल सिद्धू को नहीं लगी, लेकिन इस घटना को देखकर सभी हैरान रह गए। जब चप्पल फेंकी गई, सिद्धू मंच पर थे और जनसभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया। महिला का नाम जितेंद्र कौर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, चप्पल फेंकने की वजह उसकी नाराजगी थी। महिला के अनुसार, नवजोत सिद्धू की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांग्रेस में आ गए। इसी नाराजगी के चलते उसने सिद्धू पर चप्पल फेंक दी।]]>
नवजोत सिद्धू पर फेंकी चप्पल, हिरासत में महिला
By admin4dnr1 Min Read