
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अगर आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं, तो घबराएं नहीं। आपके पास अब भी मौका है। बोर्ड ने स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले 21 दिसंबर, 2020 तक ही आवेदन होने थे। लेकिन अब उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2020 तक स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई की यह एक मेरिट स्कॉलरशिप (Scholarship) स्कीम है, जो सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए दी जा रही है। यानी वो माता-पिता जिनकी सिर्फ एक बेटी है, इस स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी तारीखें
इस स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर, 2020 है।
आवेदन की हार्ड कॉपी (सिर्फ रिन्युअल के लिए) जमा करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी, 2021 है। इसके बाद जमा किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। रिन्युअल के लिए हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन की लिंक आपको आगे दी जा रही है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: ओडिशा सरकार ने UNICEF के सहयोग से छात्रों के लिए लॉन्च किया विशेष करियर पोर्टल
क्या चाहिए योग्यताएं-
ये स्कॉलरशिप (Scholarship) सिर्फ छात्राओं के लिए है। वैसी छात्राएं जो अपने माता पिता की अकेली संतान हैं। यानी उनका अपना कोई भाई या बहन नहीं है।
छात्राओं का शैक्षणिक सत्र 2020 में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है।
पहले जिन्हें ये स्कॉलरशिप (Scholarship) मिल चुकी है, वे इसके रिन्युअल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ वही छात्राएं योग्य होंगी, जिन्होंने पहली बार शैक्षणिक सत्र 2019 में 10वीं पास की हो और ये स्कॉलरशिप (Scholarship) पाई हो।
योग्यताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आगे दी जा रही सीबीएसई स्कॉलरशिप (Scholarship) की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




