नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के पास अटारी बॉर्डर (Attari border) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार सुबह अटारी बॉर्डर (Attari border) पार करने की कोशिश कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया, उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि ये दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी हैं। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।