नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कई बार गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे Mobile Apps होते हैं जो यूज़र्स को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में इन ऐप्स के बारे में पता चलते ही Google इन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा देता है। बता दें की इस बार गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ही तीन Dangerous Apps को प्ले स्टोर से हटा दिया है।
बच्चों के ये तीन ऐप्स उनका डेटा चुरा रहे थे और डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए।
Kids Apps Google Play Store: हटाए गए ये ऐप्स
डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) ने उन मोबाइल ऐप्स के बारे में जानकारी दी है जो बच्चों का डेटा चुरा रहे थे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की गूगल प्ले स्टोर से Cats & Cosplay के अलावा Number Coloring और Princess Salon ऐप्स को हटाया गया है।
बता दें की इन तीनों Android apps के कुल मिलाकर 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। IDCA ने पाया था की ये Mobile Apps यूजर्स का डेटा एकत्रित कर Google Play Store के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
ये एंड्रॉयड ऐप्स किस तरह का डेटा एकत्रित कर रहे थे फिलहाल इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन बच्चों का डेटा कलेक्ट करने वाले मोबाइल ऐप्स को लेकर गूगल के नियम कड़े हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Google ने ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटाता रहता है और यूजर्स को भी सलाह दी जाती है की वह इन ऐप्स के बारे में पता चलने के बाद फौरन इन्हें डिलीट कर दें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------