नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ऐसे कम ही टीवी शोज हुए हैं जिन्हें दर्शकों का इतना प्यार मिला है जितना रामायण को मिला था। रामायण वो टीवी शो है जिसको देखने के लिए दर्शक टीवी के सामने चप्पल उतारकर बैठा करते थे। रामायण का जब टीवी पर प्रसारण होता था तो लाइट जाने पर लोग ट्रैक्टर या बाकी चीजों की स्पेयर बैट्री से टीवी को जोड़ कर देखा करते थे। इस शो का क्रेज ऐसा था कि इतवार को सड़कें और गलियां सुनसान हो जाती थीं और लोग रामायण देखने अपने या पड़ोसी के घरों में बैठे होते थे।
कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन करना पड़ा है। ऐसे में सड़कें और गलियां सूनसान हैं और जिस रामायण को देखने के लिए कभी सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था वहीं रामायण अब सड़कों और गलियों के सन्नाटे में लोगों का घरों में मनोरंजन करने आ रही है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लोगों को ये खुशखबरी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि- जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से रामायण का प्रसारण पुन: दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा। मालूम हो कि इस टीवी शो को दोबारा टीवी पर लाने को लेकर पिछले काफी वक्त से बातें चल रही थीं और अब लॉकडाउन के माहौल में रामायण एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है।
Amidst the lockdown daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news from tomorrow jalandhar news know the time news from india news from punjab on Doordarshan punjab news telecast of Ramayana weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport