-
अकाली दल-भाजपा की तालमेल कमेटी ने बैठक कर बनाई रणनीति
-
शराब, बीज, राशन घोटाले पर एक और सर्वदलीय बैठक की मांग
-
आप ने कहा- कृषि संबंधी तीनों अध्यादेशों का विरोध करेगी पार्टी
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं। बैठक को लेकर तीनों विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को अपनी रणनीति तैयार की। शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तालमेल कमेटी की बैठक बुलाकर अवैध शराब, बीज और राशन घोटालों पर चर्चा के लिए अगले सप्ताह अन्य बैठक बुलाने की भी मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने बैठक में कृषि संबंधी तीनों अध्यादेशों के विरोध का फैसला किया है।
अकाली-भाजपा की तालमेल कमेटी की अध्यक्षता करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि अवैध शराब के कारखानों और बॉटलिंग प्लांट के बढ़ने से राज्य के खजाने को 5600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीज घोटाले के मामले में राज्य के किसानों को पीआर-128 और पीआर-129 धान की किस्मों के नकली बीजों की बिक्री के कारण 4000 करोड़ का नुकसान हुआ था।
कमेटी ने कहा कि राज्य के साथ-साथ किसानों और गरीबों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए तीनों घोटालों पर चर्चा की जानी चाहिए और यह बैठक अगले सप्ताह बुलाई जानी चाहिए। सुखबीर बादल और अश्वनी शर्मा ने यह भी मांग की है कि गन्ना उत्पादकों को 383 करोड़ जारी करने के लिए निजी चीनी मिलों सहित किसानों के अन्य लंबित मुद्दों को भी सर्वदलीय बैठक में उठाया जाना चाहिए।
2022 के चुनाव में सीएम चेहरे के साथ उतरेगी आप : जरनैल सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की कोर समिति के सदस्यों और सभी विधायकों के साथ पंजाब के इंचार्ज जरनैल सिंह ने 2022 के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान एडवोकेट कर्मवीर सिंह घूमण अपने साथियों समेत जरनैल सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जरनैल सिंह ने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, उस समय से ही पंजाब के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जरनैल सिंह ने कहा कि इस बार 2022 में आम आदमी पार्टी सीएम चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी। सीएम का चेहरा कौन होगा, यह सही समय आने पर बता दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में तीनों कृषि अध्यादेशों का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा। चीमा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे और देश विरोधी अध्यादेशों का सख्त विरोध किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------