नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा मिल गया है। विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो के उत्तरी क्षेत्र में मिला है। यह विमान तीन जून को जोरहाट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। इसपर 13 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने मलबा बरामद किया है। एएन-32 विमान का अरुणाचल प्रदेश से जमीनी स्त्रोतों से अंतिम संपकज़् तीन जून को हुआ था। भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि लापता एएन-32 विमान का मलबा लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर की ओर विमान की खोज में लगे एमआई-17 हेलिकॉप्टर द्वारा देखा गया। विमान का मलबा जिस स्थान पर मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से करीब 15-20 किलोमीटर उत्तर की ओर है। वायु सेना ने कहा कि बचे लोगों की स्थिति जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की स्थिति की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।]]>
After 9 days Air Force's Lost Air Craft AN 32 found daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport