नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में शुक्रवार की सुबह एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 31 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के नए मरीजों का मामला 55,000 से ऊपर हो गया है. एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 779 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार पहुच गए हैं. देश में अब वायरस के कुल मामले 16,38,870 हो चुके हैं. फिलहाल देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 5,45,318 हैं. भारत को 16 लाख का आंकड़ा पार करने में महज़ 183 दिन लगे हैं.
इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,57,805 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 37,223 लोग ठीक हुए हैं. देश का रिकवरी रेट फिलहाल 64.54% चल रहा है. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 35,747 हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 779 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.
देश का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 8.57% चल रहा है, यानी जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 8.57 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं. फिलहाल देश में 30 जुलाई तक 1,88,32,970 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं, अकेले 30 जुलाई को देशभर में 6,42,588 सैंपल की टेस्टिंग हुई है.
Please like our page
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------