
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Smartphone price hike : अगर आप नए साल 2026 में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपकी चिंता बढ़ा सकती है। आने वाले समय में मोबाइल फोन खरीदना महंगा हो सकता है। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने चेतावनी दी है कि वर्ष 2026 में भारत में स्मार्टफोन की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
कीमतों में संभावित इजाफे की मुख्य वजह मेमोरी कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत और डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी उतार-चढ़ाव बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में ही स्मार्टफोन की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है और नए साल में यह दबाव और बढ़ने की आशंका है। AIMRA के चेयरमैन कैलाश लखानी का कहना है कि बढ़ती लागत के चलते स्मार्टफोन कंपनियों के लिए मुनाफा बनाए रखना मुश्किल होता जा रहा है। इसका असर Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे बड़े ब्रांड्स पर भी पड़ा है, जिन्हें अपने लोकप्रिय मॉडल्स के दाम बढ़ाने पड़े हैं।
कई कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने के अलग-अलग तरीके अपनाए हैं। कुछ ब्रांड्स ने सीधे तौर पर मोबाइल की MRP बढ़ा दी है, जबकि कुछ ने बैंक कैशबैक ऑफर्स, जीरो-इंटरेस्ट EMI स्कीम और रिटेलर्स को मिलने वाला सपोर्ट कम कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में हांगकांग में AIMRA के चेयरमैन ने Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट और Realme के सीईओ समेत कई वैश्विक टेक लीडर्स से मुलाकात की, जहां भारतीय स्मार्टफोन बाजार और बढ़ती कीमतों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
Smartphone price hike : कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर मेनलाइन मोबाइल रिटेल मार्केट पर भी नजर आ रहा है। AIMRA और ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ORA) के अनुसार, दिवाली के बाद से ग्राहकों की संख्या में तेज गिरावट आई है। सितंबर और नवंबर की तुलना में दिसंबर में मोबाइल बिक्री काफी कमजोर रही। कई छोटे और बड़े रिटेलर्स को कम बिक्री के कारण कर्मचारियों की सैलरी और दुकानों का किराया अपनी जेब से चुकाना पड़ रहा है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 2026 का इंतजार करना नुकसानदेह हो सकता है। बढ़ती कीमतों से बचने के लिए साल 2025 के अंत तक मोबाइल खरीद लेना ज्यादा समझदारी भरा फैसला माना जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











