नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Samsung आज अपना साल का पहला सबसे बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2021 आयोजित करने जा रही है। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा और कंपनी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रॉडकास्ट करेगी। सैमसंग इस सीरीज के तहत अपने तीन फोन लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra होंगे। इनके साथ ही सैमसंग Galaxy Buds Pro और गैलेक्सी स्मार्ट टैग ब्लूटूथ ट्रैकर को भी लॉन्च किया जा सकता है। इन प्रोडक्ट के संभावित स्पेसिफिकेशन और प्राइस लीक हो चुके हैं।
Samsung Galaxy S21 launch time
सैमसंग अनपैक्ड 2021 इवेंट भारतीय समयनुसार रात 8.00 बजे होगा। यह लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग डॉट की साइट पर देखा जा सकता है। इसके अलावा यह यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, जबकि कई रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी एस21 की कीमत करीब 75600 रुपये हो सकती है जबकि गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत करीब 90 हजार रुपये हो सकती है और गैलेक्सी एस21 कीमत लगभग सवा लाख तक हो सकती है। इन कीमतों का अंदाजा यूरोपीय बाजार में लीक हुई रिपोर्ट्स से लगाया गया है। सैमसंग ने अभी आधिकारिक रूप से इन कीमतों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Samsung Galaxy S21 series expected specifications
सैसमंग गैलेक्सी एस21 सीरीज मल्टीपल कलर और hole-punch डिस्प्ले डिजाइन के साथ आ सकती है। साथ ही यह सीरीज Exynos 2100 चिपसेट से लैस हो सकती है, जबकि अमेरिका में यह Snapdragon 888 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकती है। अब तक लीक हुई रिपोर्ट्स के हवाले से कहें तो Galaxy S21 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Galaxy S21+ में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा Galaxy S21 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X Infinity-O display दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 series expected Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S21+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर्स दिया जाएगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, जो अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस से लैस हो सकता है और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल होगा, जो वाइड एंगल लेंस केसाथ आ सकता है। वहीं, Galaxy S21 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------