नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): वॉट्सऐप (Whatsapp) के प्रिवेसी पॉलिसी अपडेट से जुड़े हालिया फैसले के बाद लोग इसके विरोध में उतर आए थे। अब मेसेंजर ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने अपने नए अपडेट को मई तक पोस्टपोन करने का फैसला किया है। वॉट्सऐप (Whatsapp) का कहना है कि इससे यूजर्स को पॉलिसी को समझने, कन्फ्यूजन दूर करने और इसे स्वीकार करने का मौका मिलेगा। कंपनी की तरफ से एक ब्लॉग पोस्ट में यह बात कही गई है।
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कहा, ‘हम लोगों के लिए जारी किए गए नए पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की आखिरी तारीख को वापस लेते हैं। 8 फरवरी को किसी का अकाउंट डिलीट या सस्पेंड होने नहीं जा रहा है। हम लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वॉट्सऐप (Whatsapp) किस तरह से प्रिवेसी और सुरक्षा के लिए काम करता है। हम लोगों के भ्रम को दूर करेंगे। 15 मई तक लोग इस नई नीति को रिव्यू कर सकते हैं।’
वॉट्सऐप (Whatsapp) ने पहले अपने टर्म ऑफ सर्विसेज को स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी की तारीख निर्धारित की थी। इसमें डेटा को फेसबुक (Facebook) सर्वर के साथ शेयर करने की बात थी। ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप (Whatsapp) ने लिखा, ‘इस ऐप का निर्माण बहुत ही साधारण से विचार के साथ किया गया था। इसका उद्देश्य था कि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहें। इसका मतलब है कि आपके व्यक्तिगत संदेश आप तक ही रहेंगे और इसे न तो वॉट्सऐप (Whatsapp) देख पाएगा और न ही फेसबुक(Facebook) । इसीलिए हम ऐसा कोई लॉग नहीं रखते हैं जिसमें लोगों के मेसेज या कॉलिंग की जानकारी हो। हम आपके कॉन्टैक्ट को फेसबुक (Facebook) के साथ नहीं शेयर करते हैं औऱ आपकी लोकेशन को भी नहीं देख पाते हैं।’
कंपनी ने कहा, ‘इन अपडेट्स के जरिए कुछ भी बदला नहीं जा रहा है। इससे लोगों को बिजनस परपज से इस्तेमाल और ज्यादा पारदर्शिता का विकल्प मिल रहा है। लोगों को पता चलेगा कि हम किस तरह से डेटा कलेक्ट करते हैं। अभी बहुत ज्यादा लोग वॉट्सऐप (Whatsapp) पर बिजनस के लिए नहीं जुड़े हैं लेकिन हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करें। इस अपडेट से फेसबुक (Facebook) के साथ किसी तरह की डेटा शेयरिंग को बढ़ाया नहीं जा रहा है।’