जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा श्री गुर रविदास मंदिर कटड़ा मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा जालन्धर में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक 7 दिनों का फ्री योगा व मैडीटेशन कैंप ( yoga and meditation camp) लगाया जा रहा है। यह मास्टर्ज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा नून्न्कुकं सुबह 5 से 7 बजे तक करवाया जाएगा।
इस कोर्स में प्रवेश के लिए 8 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। 10 से 17 साल तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आ सकते हैं। कोर्स में आर्ट ऑफ हैपिएस्ट लीविंग अर्थात खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। इस कोर्स का उद्देश्य शरीर व मन को मजबूत बनाना है, जिससे व्यक्ति जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना मजबूत इच्छाशक्ति से कर सकता है तथा अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद ले सकता है।
इस कोर्स को करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। इच्छुक व्यक्ति मौके पर रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक करवा सकते हैं।