जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Paytm Account Delete Process : टेक्नोलॉजी लगातार एडवांस होती जा रही है. इसके फायदों के साथ साथ नुकसान भी हैं. टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल किया जाए तो उसके फायदे हैं अगर गलत इस्तेमाल किया जाए तो उसके नुकसान हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे आप पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
Paytm Account Delete Process : अपने खोए हुए फोन से Paytm अकाउंट कैसे हटाएं
- Paytm पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन नंबर – 0120 4456456 पर कॉल करें.
- रिपोर्ट हानि या वॉलेट, डेबिट कार्ड या बचत खाते के अनधिकृत उपयोग’ के ऑप्शन को चुनें.
- ‘लॉस्ट फोन’ का ऑप्शन चुनें.
- खोया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको ‘Block Paytm Account‘ के ऑप्शन को चुनना होगा.
यह भी पढ़ें : Facebook and Instagram will Closed – Facebook और Instagram हो जाएंगे बंद, Meta है परेशान, जानिए वजह
यदि आप Paytm पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन पर कॉल करने में आप सक्षम नहीं हैं, तो आप अपने Paytm App के माध्यम से भी अपने Paytm अकाउंट को हटा सकते हैं.
- सबसे पहले किसी भी डिवाइस में Paytm ऐप को ओपन करें.
- होम स्क्रीन पर, ऊपरी बाएँ कोने में “☰” पर क्लिक करें.
- इसके बाद 24X7 हेल्प पर जाएं.
- अब आपको प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड Paytm फोन नंबर दर्ज करना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
- अब आपको यहाँ पर ‘मैंने अपना फोन खो दिया है / मैं अपना खाता ब्लॉक करना चाहता हूं’ के ऑप्शन को चुनें.
- ‘मैं अपने खाते को दुरुपयोग से बचाने के लिए ब्लॉक करना चाहता हूं’ चुनें.
- स्क्रीन के नीचे ‘Message Us’ पर क्लिक करें.
- एक फॉर्म ओपन होगा. अपना रजिस्टर्ड Paytm मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- निम्नलिखित में से किसी एक डिटेल का स्नैपशॉट प्रदान करें,
Debit/Credit Card Details आपके Paytm अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन को दर्शाता हो आपके Paytm अकाउंट पर किए गए ट्रांजेक्शन के लिए प्राप्त Confirmation Email or SMS; Phone Number के स्वामित्व का प्रमाण (अर्थात पोस्टपेड के मामले में मोबाइल बिल); गुम या चोरी हुए फोन के खिलाफ पुलिस शिकायत प्रमाण; यदि आपका खाता केवाईसीड शेयर लिंक्ड केवाईसी दस्तावेज देना होगा. इसके बाद Paytm डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगा और आपके अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद आपको एक दोबारा कन्फर्मेशन मैसेज या मेल भेजेगा.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------