नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। याद करा दें की इस Redmi Mobile फोन के चार कलर वेरिएंट पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं- एक्वा ग्रीन, आर्किटिक व्हाइट, पेबल ग्रे और स्कारलेट रेड और अब इस बजट स्मार्टफोन का पांचवा कलर वेरिएंट भी उतार दिया गया है।
Redmi Note 9 specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: ये Redmi Phone एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी: बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5,020 mAh की बैटरी दी गई है। यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी: रेडमी नोट 9 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
कैमरा डिटेल्स: कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Samsung GM1 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है।
साथ में अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Redmi Note 9 Price in India
रेडमी इंडिया ने ट्वीट कर नए कलर वेरिएंट शेडो ब्लैक के बारे में जानकारी देते हुए बताया की सीमिय समय के लिए Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर चल रहे Diwali offer में फोन शुरुआती कीमत 11,499 रुपये के साथ उपलब्ध होगा।
इस दाम में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हालांकि, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलने वाला यह कलर वेरिएंट मी डॉट कॉम पर 10,999 रुपये में लिस्ट है।
मी डॉट कॉम पर 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का शेडो ब्लैक कलर वेरिएंट (Redmi Note 9 Shadow Black) 12,999 रुपये तो वहीं, 6 जीबी रैम/128 जीबी वाला शेडो ब्लैक वेरिएंट 14,499 रुपये में लिस्ट है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------