नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Netflix Password Sharing Stopped : भारत में आज से Netflix कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम खत्म कर दिया है और यूजर्स को एक ईमेल इससे जुड़ा भेजा जा रहा है। इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है। इससे पहले Netflix ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है। ईमेल में कंपनी यूजर्स को कह रही है कि उनका अकाउंट सिर्फ उनके और उनके घर के सदस्यों के लिए है। यदि आपके घर के बाहर कोई अन्य व्यक्ति आपके खाते का उपयोग कर रहा है तो उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल एक नए खाते में ट्रांसफर करनी होगी जिसके लिए उन्हें भुगतान कर और अपना पासवर्ड बदलना होगा। इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी।
यह भी पढ़ें : Job Recruitment : अग्निवीर वायु भर्ती हेतू 27 जुलाई से 17 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन
Netflix Password Sharing Stopped : नेटफ्लिक्स ने एक ब्लॉगपोस्ट शेयर किया है जिसमें कंपनी ने लिखा कि कंपनी ये ईमेल उन सदस्यों को भेजेगी जो भारत में अपने घर के बाहर नेटफ्लिक्स अकाउंट साझा कर रहे हैं। एक नेटफ्लिक्स खाता एक परिवार द्वारा उपयोग के लिए है। उस परिवार में रहने वाला हर कोई नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है, चाहे वे कहीं भी हों – घर पर, चलते-फिरते या छुट्टी पर। यूजर्स ट्रांसफर प्रोफ़ाइल और Manage Access Devices जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------