टैकनोलजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Micromax Smartphone : अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम कीमत में किसी भारतीय कंपनी के फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Micromax IN 2c को लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स के इस Micromax IN 2c में फेस अनलॉक और डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं माइक्रोमैक्स के इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
स्पेसिफिकेशन
अब डिस्प्ले की बात करें तो Micromax IN 2c में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटर ड्रॉप है। डिस्प्ले का टच फास्ट और स्मूद है। इसमें एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि स्टॉक एंड्रॉयड है यानी आपको फालतू के थर्ड पार्टी एप फोन में नहीं मिलेंगे। शाओमी से लेकर सैमसंग और रियलमी तक फोन में इस तरह का स्टॉक एंड्रॉयड आपको नहीं मिलेगा। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है आप मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। मेमोरी कार्ड के लिए आपको अलग से एक स्लॉट मिलता है। फोन में UNISOC T610 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इससे पहले यह प्रोसेसर Infinix Hot 11 2022 और Realme के C25Y के अलावा नोकिया के एंट्री लेवल फोन में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : Call Recording Feature – अब Truecaller से भी नहीं कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड, जानिए अंतिम तारीख
कैमरा
माइक्रोमैक्स के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस पोट्रेट के लिए है, दूसरे लेंस के मेगापिक्सल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ पोट्रेट, ब्यूटी, एआई, नाइट, क्यूआर कोड स्कैनर और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स मिलेंगे।
Micromax Smartphone : बैटरी और कनेक्टिविटी
अब बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को करीब ढाई घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में, वाई-फाई, 2जी, 3जी और 4जी का सपोर्ट है। फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन का कुल वजन 198 ग्राम है।
कीमत
Micromax IN 2c की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, यह लॉन्चिंग कीमत है। बाद में इसकी कीमत 8,499 रुपये हो जाएगी। Micromax IN 2c की पहली सेल 1 मई 2022 को होगी, बिक्री किस प्लेटफॉर्म से होगी, इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------