नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय टैबलेट बाजार में लेनोवो ( Lenovo) ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Tab P11 Pro है। इस फ्लैगशिप टैबलेट में ओलेड डिस्प्ले, डॉल्बी विजन और HDR सपोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में इंस्टेंट अनलॉकिंग के लिए इन-बिल्ट time-of-flight (ToF) सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें कीबोर्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है, जो इसे 2 इन 1 डिवाइस बनाता है। यह फीचर Samsung Galaxy Tab S7 और Apple iPad Air (2020) में भी है। इस टैब का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और एप्पल आईपैड एयर (2020) से होगा।
Lenovo Tab P11 Pro price in India
Lenovo Tab P11 Pro की कीमत भारत में 44,999 रुपये निर्धारित की गई है। यह स्लेट ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी की मध्यरात्रि से Amazon, Flipkart और Lenovo.com पर शुरू होगी। यह ऑफलाइन रीटेल माध्यम पर भी जल्द ही उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्ट्री लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इसमें लेनोवो टैब पी11 प्रो कीबोर्ड कवर के साथ 49,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Lenovo Tab P11 Pro specifications
लेनोवो टैब पी11 प्रो में 11.5 इंच WQXGA ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। लेनोवो टैब पी11 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर मौजूद है, इसके साथ Adreno 619 जीपीयू, 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। यह टैब एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
Lenovo Tab P11 Pro stylus pen
इस टैबलेट में लेनोवो Precision Pen 2 stylus सपोर्ट दिया गया है, जो 4,096 लेवल प्रेशर और टिल्ट डिटेक्शन के साथ आता है। इसमें 60एमएएच की बैटरी इनबिल्ट दी गई है, जो कि 100 घंटे तक की यूसेज प्रदान करती है। हालांकि, लेनोवो ने फिलहाल Precision Pen 2 stylus की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।
Lenovo Tab P11 Pro Camera
Lenovo के इस टैब में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेंसर्स मौजूद है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। लेनोवो टैब पी11 प्रो 4जी एलटीई सपोर्ट व सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------