टेक्नोलॉजी (वीकैंड रिपोर्ट) Iphone 16 Launch : Apple नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है। इस बार इस सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों म़ॉडल्स के लुक-डिजाइन में बदलाव तो किया ही है। साथ ही इसके कैमरा, चिपसेट को भी काफी पावरफुल बनाया है। iPhone 16 सीरीज में इस बार एप्पल लवर्स को कई सारे बड़े अपडेट मिलने वाले हैं। अपकमिंग सीरीज में एप्पल यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई फीचर्स दे सकता है। आइए जानते हैं खासियत-
iPhone 16 में यूजर्स को iPhone 15 की तुलना में एक अलग डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल में हो सकता है। नई सीरीज में कंपनी वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दे सकती है। इससे पहले आईफोन की ज्यादातर सीरीज में Diagonal Arrangement पैटर्न दिया जाता था। प्रो सीरीज में कंपनी इस बार 6.9 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले दे सकती है।
Iphone 16 Launch : इस बार iPhone 15 की तुलना में कंपनी iPhone 16 के कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव कर सकती है। यूजर्स को स्टैंडर्स वेरिएंट में अल्ट्रावाइड 48 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस बार लो लाइट फोटोग्राफी के लिए बड़ा अपर्चर दे सकती है। सीरीज के प्रो मॉडल्स में यूजर्स को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक डेडिकेटेड कैप्चर बटन दिया जा सकता है।
iPhone 15 सीरीज को एप्पल ने A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है । लेकिन, अब एप्पल फैंस को Apple iPhone 16 सीरीज में नया A18 चिपसेट मिल सकता है। A18 चिपसेट पुरानी चिपसेट की तुलना में कहीं अधिक फास्ट परफॉर्मेंस देगी। इस चिपसेट में कंपनी कई सारे AI फीचर्स का भी स्पोर्ट दे सकती है।
iPhone 16 बेस वैरिएंट खरीदने के लिए आपको 79,900 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा iPhone 16 Plus खरीदने के लिए 89,900 रुपए खर्च करने होंगे।
Iphone 16 Pro Launch : iPhone 16 Pro सीरीज में डिस्प्ले साइज में बदलाव किया गया है। प्रो की डिस्प्ले 6.3 इंच डिस्प्ले दी गई है, जबकि प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच डिस्प्ले में आएगा। यह सबसे बड़ी डिस्प्ले है। इसमें सबसे थिन बेजेल्स दिए गये हैं। आईफोन प्रो मॉडल को यह चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें सॉफ्ट और डॉर्क टाइटेनिमय कलर ऑप्शन दिया गया है। यह दोनों मॉडल ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएंगे। iPhone 16 प्रो मॉडल में Apple A18 Pro चिपसेट दी जाएगी।
iPhone 16 Pro सीरीज में 48MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो 24mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसमें 13mm फोकल लेंथ सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें हाइब्रिड फोकल पिक्सल मिलेंगे। iPhone 16 Pro में 5x टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन से 120fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
iPhone 16 Pro (128GB) खरीदने के लिए 1,19,900 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि iPhone 16 Pro Max (256GB) खरीदने के लिए 1,44 ,900 रुपए खर्च करने होंगे। iPhone 15 के मुकाबले देखा जाए तो Pro Models की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन अब iPhone 15 Pro लाइनअप डिस्कंटीन्यू हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------