चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Electricity Workers Strike : बिजली कर्मचारी मंगलवार यानि आज से तीन दिन की हड़ताल पर हैं। बता दे कि बिजली कर्मचारियों ने 10, 11 और 12 सितंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस हड़ताल में लाइनमैन तक शामिल हैं। इस दौरान बिजली की समस्या बढ़ सकती है। फिलहाल बिजली ठीक करवाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
जॉइंट फोरम पंजाब, बिजली कर्मचारी एकता फोरम और जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने सरकार पर उनकी मांगों को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि 6 सितंबर को ज्वाइंट फोरम के पदाधिकारियों ने पंजाब के बिजली मंत्री के साथ चंडीगढ़ में बैठक की थी, इस बैठक में बिजली कर्मचारियों की कोई भी मांग नहीं मानी गई, जिसके विरोध में उन्हें यह संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
Electricity Workers Strike : इन मांगों को लेकर हुआ प्रदर्शन
- ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारी को शहीद का दर्जा और करोड़ों रुपए की आर्थिक मदद दी जाए।
- सब स्टेशन स्टाफ की मुख्य मांगें: आरटीएम से ALM में तरक्की का समय कम किया जाए।
- ओ.सी. को पे बैंड देना सब स्टेशन स्टाफ को सुरक्षित और ओवरटाइम देना होगा।
- पंजाब सरकार द्वारा फिर जारी किए भत्ते 2021 से लागू किए जाएं।
- थर्ड स्केल प्रमोशन पर भरोसा किया जएं। खाली पदों पर भर्ती की जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------