नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद कई लोग अपने डेटा और मैसेज की प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं लेकिन क्या कभी आपने उन लोगों के बारे में सोचा है, जो आपके आस-पास बैठकर आपके प्राइवेट मैसेज को पढ़ लेते हैं। दरअसल, ऑफिस, मेट्रो, बस और घर में कई बार पास में बैठे व्यक्ति आपके मैसेज पढ़ लेते हैं। इससे बचने के लिए आप अपनी वॉट्सऐप चैटिंग पर एक वर्जुअल पर्दा लगा सकते हैं। इस पर्दे का फायदा यह है कि इससे मैसेज सिर्फ आप पढ़ सकेंगे, पास में बैठा आदमी या परिजन उन मैसेज को देख भी नहीं पाएंगे। आइये जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल करें।
यूजर्स को इसके लिए गूगल प्लेस्टोर से MaskChat-Hides Whatsapp Chat डाउनलोड करना होगा, जो व्हाट्सएप मैसेज को ढकने का काम करता है। जब आप सार्वजनिक स्थल पर रहते हुए वॉट्सऐप पर कोई निजी चैटिंग करेंगे तो यह एप आपके चैट के उपर की स्क्रीन को डिजिटल पर्दे से छिपा देगा। इससे आपके आसपास के झांकने वाले पड़ोसी से आपके मैसेज प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग मास्क चैट आइकॉन दिखाई देगा, जिस समय स्क्रीन को आप दूसरों से हाइड करना चाहते हैं, उस समय इस आइकॉन को ऊपर से नीचे की ओर ड्रैग करें। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक डिजिटल पर्दा आ जाएगा, जो आपकी स्क्रीन को छिपा देगा और आप शर्मिंदंगी वाले पलों से बच पाएंगे।
अन्य मैसेंजिग एप पर भी उपयोगी
MaskChat – Hides Whatsapp Chat एप सिर्फ वॉट्सऐप तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल फेसबुक मैसेंजर, वीचैट,हाइक और स्नैपचेट के लिए भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं पासवर्ड टाइप करते समय या बैंक की इनफॉर्मेशन टाइप करते समय अपनी स्क्रीन को हाइड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्दे की डार्कनेस बढ़ाने का भी फीचर
यह एप एक औसतन डार्कनेस के साथ आता है, ताकि पास में बैठा व्यक्ति इस मैसेज को न पढ़ सके। ऐसे में अगर आप पर्दे की डार्कनेस से संतुष्ट नहीं है और आपको लगता है कि पड़ोसी आपके मैसेज देख रहा है तो आप वर्जुअल पर्दे की मोटाई बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप पर्दे के दाईं ओर दिए गए तीन लाइन वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इससे स्क्रीन के बीच में तीन नए विकल्प आएंगे। उनमें से बीच वाले विकल्प की मदद से आप पर्दे की ब्राइटनेस को नियंत्रित कर सकते हैं। बंद करने के लिए क्रॉस आइकॉन पर क्लिक कर आप पर्दे को क्लोज कर सकते हैं, लेकिन फ्लोटिंग मास्केचैट आइकन को पीछे छोड़ देगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------