नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Google introduces AI search tool : गूगल ने अपने एआई सर्च टूल को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह समरी के साथ प्रॉम्प्ट में टेक्स्ट या विज़ुअल रिजल्ट दिखाएगा। इस फीचर को सर्च जनरेटिव एक्सपीरियंस भी कहा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि नए फीचर को क्रोम डेस्कटॉप और Android और iOS पर गूगप ऐप के लेटेस्ट वर्जन के माध्यम से यूज किया जा सकेगा।
Google introduces AI search tool : जापानी यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल अपनी लोकल भाषाओं में कर सकेंगे, जबकि भारत में यह अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी। Google की सर्च सुविधा का इस्तेमाल जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है, जैसे कि खरीदने के लिए किसी चीज़ का पता लगाना। यह अपने चैटबॉट बार्ड से अलग है, जिसमें एक ऐसा पर्सनालिटी है जो मानव जैसी बातचीत कर सकता है। उदाहरण के लिए, सॉफ्टवेयर कोड उत्पन्न कर सकता है। गूगल की AI सर्च Microsoft की Bing से कॉम्पिटीटर करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------