नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : GB Whatsapp Disadvantages, आजकल GB Whatsapp के बारे में काफी सुनने में आ रहा है। यह ऐप आपकी पूरी Information चुरा सकती है। वैसे तो जब भी हमारे दिमाग में किसी Messaging App का नाम आता है तो सबसे पहले WhatsApp ही नजरों के सामने दिखाई देता है। चाहें हमारी Work Life हो या Personal Life, ज्यादातर इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह भी पढ़े : New Feature on Facebook – फेसबुक पर लांच होने जा रहा है नया फीचर, जानें खास बातें
यहां कई ऐसी Facilities दी जाती हैं जो Users के Experience को दोगुना कर देती हैं। जहां एक तरफ Users के बीच WhatsApp इतना Popular है। वहीं, GB WhatsApp भी अपना पैर फैलाने में लगा है। GB Whatsapp Dis -advantages, यह एक Dangerous App है जो Users का Data चुराती है और इससे हमें Careful रहने की जरूरत है।
जानिए क्या है GB व्हाट्सप्प
यह WhatsApp की Clone है। यहां पर Users वैसे ही Chatting, Calling आदि कर सकते हैं जैसे वो WhatsApp में करते हैं। GB WhatsApp यूजर्स को Customization की Facility भी देता है। इसमें कुछ Additional Features भी दिए गए हैं जो इसके इस्तेमाल को और आसान बना देते हैं। यह App यूजर्स की Personal Details के लिए बेहद Dangerous साबित हो सकती है।
GB व्हाट्सप्प के नुकसान
अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Original WhatsApp Account Block किया जा सकता है। यह Clone App यूजर्स की Information को चुराता है। सबसे अहम बात यह भी है कि यह App Google Play Store पर Available नहीं है। इसे Download करने के लिए इसकी Apk File Download को करना होता है जो Safe Option नहीं है। सिर्फ WhatsApp ही नहीं, दूसरी किसी App को भी केवल Google Play Store से ही Download करें। किसी की Apk File Download न करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------