
Digital Post Office (वीकैंड रिपोर्ट): आजकल सब कुछ डिजिटल हो चुका है और जाहिर सी बात है कि Post Office का काम भी डिजिटल होना चाहिए इसलिए भारत सरकार ने पूरे देश में एक नया सिस्टम लॉन्च किया है। भारत अब India Post के नए सिस्टम Advanced Postal Technology की मदद से World Level पर आगे बढ़ेगा। पहले ही दिन इस सिस्टम ने 32 लाख बुकिंग और 37 लाख डिलीवरी की थी, जिसके चलते इसने दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर लिया है।
Advanced Postal Technology
आपको बता दें कि APT को भारत देश में 5800 करोड़ की लागत और IT Modernalisation 2.0 प्रोग्राम के तहत अपग्रेड किया गया है। इससे India Post पूरे देश में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पाएगा। साथ ही Post Offices में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देश भर में 4.6 लाख कर्मियों को “Train, Retrain, Refresh” मॉडल के तहत तैयार किया गया है, जिससे वे लोगों को बेहतर तरीके से सेवाएं प्रदान कर पाएं।
इसके फायदे
इसके फायदों की बात करें तो सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये सिस्टम आज के दौर के हिसाब से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है। ये मोबाइल फ्रेंडली है, जिससे लोग कहीं भी बैठ कर Post Office की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आपको रियल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम के साथ पार्सल और Letter की सारी जानकारी Time to Time SMS पर मिल पाएगी।
PostMan की गलती की कोई गुंजाइश नहीं अब
बहुत बार ऐसा होता था कि PostMan डिलीवरी गलत दे जाते थे और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था पर इस सिस्टम के बाद से GPS लोकेशन की मदद से पोस्टमेन डिलीवरी सही पते पर देंगे, वहीं 10 Code वाले Digital Pin की वजह से गलत डिलीवरी के Chances कम हो जाएंगे। फिर जब Postman पार्सल और Letter देने आएंगे तो उस समय OTP और QR Code की मदद से सही, स्पष्ट और सुरक्षित लेनदेन हो पाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











